अपना आवाम
अपना आवाम

हर व्यक्ति को अपने आसपास, अपने घर अथवा कार्यालय परिसर में एक - दो वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए पर्व राजस्व मंत्री अग्रवाल।

 



जमनीपाली (अपना आवाम न्यूज)

- वर्तमान समय में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है । ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकुल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास, अपने घर अथवा कार्यालय परिसर में एक - दो वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।

उक्त कथन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अग्रवाल सभा दर्री - जमनीपाली द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मंे बतौर मुख्य अतिथि कही। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक है । दिन - प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से लोगांे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, इसके अलावा हमारी बुरी आदतें       जैसे- पॉलिथीन का उपयोग, बेवजह पानी बर्बाद करना और बेवजह पेड़ - पौधे की कटाई से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अग्रवाल सभा दर्री - जमनीपाली के अग्रबंधुओं को बधाई देते हुए कहा कि अग्रवाल समाज         दर्री - जमनीपाली द्वारा प्रतिवर्ष वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर सैकड़ो वृक्ष लगातें हैं और उसकी निरंतर देख - रेख करते हैं । जिसकी आज के समय की जरूरत बन चुकी है।अग्रवाल सभा दर्री - जमनीपाली के अध्यक्ष प्रेमकुमार अग्रवाल ने बताया कि साडा कॉलोनी स्थित अग्र मंगल भवन परिसर में फलदार, इमारती, छायादार एवं औषधीय गुण वाले पौधे रिक्त स्थान पर आवश्यकता के अनुरूप लगाया गया है । अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि पेड़ - पौधे प्रकृति की अनुपम देन है, जो अनमोल है, इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होगी ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के पूर्व मंचीय कार्यक्रम से कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें सर्वप्रथम अग्रवाल सभा अध्यक्ष प्रेमकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ अग्रवाल(भवानी), उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल बालाजी, सचिव मनोज अग्रवाल पार्षद, मरवाड़ी मंच के राष्ट्रीय संयोजक मनीष अग्रवाल, अग्रवाल सभा के वरिष्ठ सदस्य लखी अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पी. डी. अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजू गोयल, निलेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल(एलआईसी) विनोद अग्रवालबलगी, अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल सोसायटी, आशीष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अरूण केडिया, पारस अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नत्थु लाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोपाल कुर्रे, पार्षद मुकेश राठौर, रवि चंदेल, बद्री किरण, नारायण कुर्रे, सुकसागर निर्मलकर, एफ डी मानिकपुरी, पूर्व पार्षद पालूराम साहू, मस्तुल कंवर, मुन्ना साहू, आनंद पालीवाल, डॉ.नेताम, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रामायण दास, आनंद राम प्रजापति, मनीराम साहू, रतन यादव, संतोष ठाकुर, प्रदीप पुरायणे, गुलशन साहू, गुलाब दास, श्रीराम साहू, सरिता भारिया आदि उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का सफल संचालन मरवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने एवं आभार कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

और नया पुराने