अपना आवाम
अपना आवाम

चाल्लो चाल्यां दर्शन पान खात्तर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग धाम मारवाड़ी कावड़ सेवा संघ बाराद्वार !

 चाल्लो चाल्यां दर्शन पान खात्तर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग धाम मारवाड़ी कावड़ सेवा संघ बाराद्वार !



बाराद्वार (अपना आवाम न्यूज )

  बोल-बम बोल-बम भोलेबाबा-बमबम और अनेक तरह की नारों के साथ द्वादस ज्योतिर्लिंगों में से एक ( बाबाधाम ) वैद्यनाथ मंदिर का दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य  बाराद्वार मारवाड़ी कावड़ सेवा संघ  ग्रुप ने किया। भारत वर्ष के राज्य झारखंड में अति प्रसिद्ध देवघर नामक स्थान पर यह मंदिर अवस्थित हैं । यह पवित्र तीर्थ होने के कारण लोग इसे  ' वैद्यनाथ धाम ' भी कहते हैं। जहां पर यह मन्दिर स्थित हैं उस स्थान को  देवघर अर्थात् देवताओं का घर कहा जाता हैं । बैद्यनाथ ज्‍योतिलिंग स्थित होने के कारण इस स्‍थान को देवघर नाम मिला हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि यह ज्‍योतिर्लिंग एक सिद्धपीठ भी हैं । कहा जाता हैं कि यहां पर आने वालों की सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं । इस कारण इस लिंग को कामना लिंग भी कहा जाता हैं ।


बाबा सबकी मनोकामना पूरी करे,  हर-हर महादेव ।


देवघर से आगे चितरंजन रेलवे स्टेशन हैं जो कि काफी प्रचलित है स्टेशन का एक भाग पश्चिम बंगाल में पड़ता हैं  और दूसरा मिहिजाम जिला झारखण्ड में पड़ता हैं ।  धार्मिक आस्था रखने वाले बाराद्वार मारवाड़ी संघ का जत्था कन्हैया ( लालू ) सिंघानिया ने बताया कि वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की महिमा अनंत हैं। बाबा वैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक करने से पहले  इस स्थान पर जाकर जल उठाना पड़ता हैं ।  बाराद्वार मारवाड़ी कांवरिया संघ परिवार और उनके साथियों ने  105  किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे इस स्थान पर इसके बाद बासुकी नाथ धाम जाने का  उन्हें अवसर मिलेगा  बम भोले बम के साथ दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला सर्वशक्तिमान भगवान देवों के देव महादेव शिवजी पार्वती जी की असीम कृपा सदा - सदा बरसती रहे 

  शिव महा मृत्युंजय हैं अमृतेश्वर हैं । शिव की जटा में चंद्रकला हैं वही अमृत बरसाते हैं और श्रद्धालु भक्त उसी से अमर हो जाते हैं बम भोले बम ओम नमः शिवाय हर हर महादेव शिव शंभू  !!

और नया पुराने