अपना आवाम
अपना आवाम

अब रायपुर-बिलासपुर जाने की जरूरत नहीं- कोरबा को मिला अपना ‘एम्स’ मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल से चिकित्सा सेवाओं में क्रांति, डॉ. प्रिंस जैन

 


कोरबा (अपना आवाम न्यूज) 

कोरबा शहरवासियों के लिए वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल (MJM) का शुभारंभ कोरबा में होने जा रहा है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक ऐसा मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है, जो इलाज में गुणवत्ता और खर्च में राहत दोनों प्रदान करेगा।


डॉ. प्रिंस जैन चिकित्सा सेवा का भरोसेमंद नाम- कोरबा में क्रिटिकल केयर और मेडिकल इमरजेंसी के लिए डॉ. प्रिंस जैन को “संजीवनी डॉक्टर” के नाम से जाना जाता है। MBBS, MD (Medicine) व ICU व कार्डियक इमरजेंसी में विशेषज्ञता के साथ वे अब MJM हॉस्पिटल में 24×7 सेवाएं देंगे।

स्थान और पहुंचनया बस स्टैंड– विशाल मेगामार्ट के सामने स्थित MJM हॉस्पिटल, शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए सरलता से सुलभ होगा। अब इलाज के लिए रायपुर या बिलासपुर की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं। उद्देश्ययह हॉस्पिटल केवल एक इलाज केंद्र नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव है, जो आमजन को सस्ती, भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराएगा।

विशेषताएं- 100 बेड, 22 बेड ICU, 5 बेड NICU, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24×7 इमरजेंसी सेवा, सोनोग्राफी, एक्स-रे, सिटी स्कैन, हाईटेक पैथोलॉजी लैबनॉर्मल व ऑपरेशन डिलीवरी, महिला एवं हृदय रोग चिकित्सा, इको, टीएमटी, हार्ट अटैक यूनिट, फिजियोथेरेपी, कार्डियक एम्बुलेंस, फार्मेसी, प्राइवेट व सेमी-प्राइवेट रूम।


और नया पुराने