अपना आवाम
अपना आवाम

सीएमएचओ ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

 सीएमएचओ ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश



कोरबा (अपना आवाम न्यूज) 

कोरबा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) ढोढ़ीपारा, हमर क्लीनिक पथर्रीपारा एवं रिसदी स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, दवा भंडार, पैथोलॉजी सहित विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की एवं दस्तावेजों की जांच की। 

        इस दौरान सीएमएचओ ने पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डॉ. केशरी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु में बढ़ने वाली मौसमी बीमारियों एवं सर्पदंश के इलाज हेतु सभी आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

 उन्होंने ढोढ़ीपारा स्वास्थ्य केन्द्र में लक्ष्य अनुरूप संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने एवं सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति दर्ज करने और बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेवाओं को और बेहतर करने हेतु समर्पण भाव से कार्य करने अपील की।



और नया पुराने