सामुदायिक सहभागिता से जिलेभर में हो रहा है पौधरोपण
रायगढ़ (अपना आवाम न्यूज )
जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अब तक 66 हजार 742 पौधे रोपे जा चुके है। विशेष रूप से रायगढ़ विकासखण्ड ने इस अभियान में उल्लेखनीय सहभागिता दिखाई और 12 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया। जिले में 1 से 5 जुलाई तक चले इस अभियान को निरंतर गति दी जा रही है। इस कार्य में जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी ऋषिगणेश नायक, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, महिला समूह और पंचायत बॉडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत डूूमरपाली में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती डालकुमारी चैधरी और बीडीसी श्रीमती शिवकुमारी साहू ने सक्रिय भागीदारी निभायी। अभियान के तहत ग्राम पंचायतों के सहयोग 810 पौधे रोपे गए। इसी तरह मनरेगा के तहत 2550, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा 7400, शासकीय और निजी विद्यालयों/छात्रावासों में 600 पोधे, आंगनबाड़ी केन्द्रों और अन्य उपयुक्त स्थानों पर 820 पौधे रोपे गए।
जिले में पौध रोपण कार्यक्रम के लिए विभिन्न समुदायों और संगठनों ने सक्रिय योगदान दिया। जिला प्रशासन, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, और स्थानीय निकायों ने सम्मिलित प्रयास किए। स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनप्रतिनिधियों, महिला समूहों, ग्रामों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की भागीदारी ने इस अभियान को और सशक्त बनाया।