सुकमा जिले में मुख्य अतिथि विधायक धरमजीत सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण
सुकमा (अपना आवाम न्यूज )
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह मिनी स्टेडियम, सुकमा में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन किया। कार्यक्रम के बाद आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर स्वतंत्रता के उल्लास को प्रदर्शित किया गया।
समारोह में नक्सल उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिनमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के कर्मी शामिल थे। इसके पश्चात विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में परेड कमांडर के रूप में डीएसपी श्री प्रांशु तिवारी और सूबेदार श्री विकास नारंग ने प्लाटून का नेतृत्व किया। परेड एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन सीनियर विंग परेड में प्रथम स्थान सीआरपीएफ, द्वितीय जिला महिला पुलिस बल और तृतीय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को मिला। जूनियर विंग में आईएमएसटी स्कूल, सुकमा ने प्रथम, पीएमश्री बालक स्कूल ने द्वितीय और कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुकमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पोटाकेबिन कुम्हाररास, सुकमा ने प्रथम, पोटाकेबिन मुरतोंडा ने द्वितीय और अकड़ आवासीय विद्यालय, सुकमा ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत बड़ी संख्या में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी समारोह में सहभागिता की और भारत की एकता, अखंडता एवं देशभक्ति को नमन किया।
समारोह में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण, जिला सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर, डीएफओ श्री अक्षय भोंसले, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर, राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चें एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
सुनील त्रिपाठी/सुखसागर