कला और रचनात्मकता ! शुभत्व का प्रतीक रंगोली
*दीपावली के अवसर पर श्रीमति उर्मिला अग्रवाल, सोनिया, संगीता पाण्डेय, शशिप्रभा सोनी और सुश्री दिव्या केसरवानी द्वारा बनाई गई रंगोली बहुत आकर्षक और मनमोहक ।*
दीपावली, शादी-विवाह जैसे शुभ अवसर पर घर-आंगन एवं प्रवेश द्वारों पर खासकर लक्ष्मी पूजन स्थल पर रंगोली सुसज्जित करने का अलग ही आनंद और आकर्षण हैं। रंगीलो सजाने का मुख्य भाव यही रहता हैं कि घर पर लक्ष्मी की कृपा हो, घर-आंगन सुख समृद्धि एवं वैभव से भरा हो तथा भंडार पूर्ण रहे। साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि रंगीलो बनाना एक सृजनात्मक कला हैं जिसमें महिलाएं अपनी कल्पना और रचनात्मकता को व्यक्त करती हैं रंगोली के माध्यम से वे अपने परिवार,समाज ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के लिए सौंदर्य और स्वास्थ्य का संचार भी करती हैं । नैला नगर की ऊर्जावान महिला श्रीमति उर्मिला अग्रवाल, शिक्षिका श्रीमति सोनिया सोनी बिलासपुर, श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी और दिव्या केसरवानी ने दीपावली पर बहुत ही सुन्दर और मनमोहक रंगीलो बनाई हैं । उन्होंने रंगोली में विविध विषयों जैसें हरित दीपावली, एकता में विविधता, भारतीय संस्कृति और प्रकृति संरक्षण को उकेरना एक अद्भुत प्रयास हैं । उन्होंने ये मनमोहक चित्र अपने घर के सामने विशेषकर आंगन में उकेरी हैं ।
*रंगोली का महत्व ।*
रंगीलो एक कला हैं जो भारतीय संस्कृति और त्यौहारों के प्रति प्रेम और संवेदना को दर्शाती हैं । यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने, नकारात्मकता को दूर भगाने और मेहमानों का स्वागत करने का एक तरीका हैं । यह एक पारंपरिक कला हैं जो उत्सवों पर घर की सुंदरता बढ़ाती । इससे पारिवारिक व सामुदायिक एकता को बढ़ावा देती हैं ।
*श्रीमति उर्मिला पालीवाल सहित अन्यान्य बहनों की अनुकरणीय पहल ।*
लायंस क्लब जांजगीर-नैला एवं श्री धर्मसेवा समिति के सक्रिय अध्यक्ष राजेश पालीवाल की अर्द्धांगिनी श्रीमति उर्मिला पालीवाल द्वारा रंगोली बनाने की पहल से निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध परंपराओं से जोड़ने में मदद मिलेगी । यह एक सराहनीय प्रयास हैं , जो सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं । इसी तरह से सोनिया, संगीता, शशिप्रभा,नेहा और दिव्या व नव्या केसरवानी ने अपनी अल्पना के सौंदर्य से द्वार को निखारा हैं ।
*पंच-दिवसीय दीपावली की शुभकामनाएं ।*
कमल दीवान प्रबंध संपादक अपना आवाम न्यूज़ तथा शशिभूषण सोनी लेखक न्यूज़ ने कहा कि रंगीलो और महिला का संबंध बहुत ही गहरा और महत्वपूर्ण हैं । रंगीलो के माध्यम से श्रीमति उर्मिला पालीवाल ने अपनी सृजनात्मकत्ता को व्यक्त की हैं । इसके लिए मैं पालीवाल परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। महालक्ष्मी आपको सुख, शांति और समृद्धि से भर दे ।
