मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत बाल देखरेख संस्थाओं के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 12 जनवरी तक
कोरिया (APNA AAWAM NEWS)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों बाल देखरेख संस्थाओं के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए राज्य स्तर से विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें पात्र आवेदकों से 12 जनवरी 2026 तक आवेदन आमंत्रित्र किया गया है। बाल देखरेख संस्था अंतर्गत बाल गृह (बालक) में परामर्शदाता-1 (अ.ज.जा.), परिवीक्षा अधिकारी/बाल कल्याण अधिकारी/केस वर्कर-1 पद (अ.ज.जा.), हाउस फादर-2 पद (अ.ज.जा.), पैरामेडिकल स्टॉफ-1 पद (अ. ज.जा.), स्टोर कीपर सह लेखापाल-1 पद (अ.ज.जा.), एजुकेटर 1 पद (अ.ज.जा.), आर्ट एवं काफ्ट सह संगीत शिक्षक-1 पद (अ.ज.जा.), पीटी अनुदेशक सह योग शिक्षक-1 पद (अ.ज.जा.), रसोईया-2 पद (अना-1,अ.ज.जा.-1), सहायक सह चौकीदार-2 पद (अना-1,अ.ज.जा.-1), हाउस कीपर-1 पद (अ.ज.जा.) तथा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण में सामाजिक कार्यकर्ता सह प्रारंभिक बाल्यावस्था एजुकेटर-1 पद (अना.) की भर्ती की जानी है।
उक्त पदों के लिए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (कलेक्टर कार्यालय के पीछे छिंदडांड) को प्रेषित करना होगा। आवेदन हेतु वर्गवार पदपूर्ति किये जाने वाले पदों का विस्तृत विवरण पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनिवार्य कौशल, अनिवार्य अनुभव, अन्य अहर्ताओं, संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों का विवरण, आवेदन पत्र एवं पत्राचार का पता महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एव वेबसाईट www.cgstate.gov.in तथा www.cgwcd.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
उक्त पदों के लिए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (कलेक्टर कार्यालय के पीछे छिंदडांड) को प्रेषित करना होगा। आवेदन हेतु वर्गवार पदपूर्ति किये जाने वाले पदों का विस्तृत विवरण पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनिवार्य कौशल, अनिवार्य अनुभव, अन्य अहर्ताओं, संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों का विवरण, आवेदन पत्र एवं पत्राचार का पता महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एव वेबसाईट www.cgstate.gov.in तथा www.cgwcd.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।