जिले का पहला अटल डिजिटल सेवा केंद्र विधायक के हांथों लोकार्पित
कोरबा (कटघोरा) (अपना आवाम न्यूज)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चुनाव के समय सभी गांव में बैंक खोले जाने का वादा किया गया था, जिसे पूरा किया जा रहा है।इसी कड़ी में सभी ब्लॉकों के 10-10 ग्राम पंचायत में अटल डिजिटल सेवा केंद्र का निर्माण कर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त उद्बोधन कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने क्षमता विकास मद से निर्मित अटल डिजिटल सेवा केंद्र झाबर, विकासखंड कटघोरा में 25 दिसंबर 2025 को उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र में मजदूर जी राम जी का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं धान खरीदी का एग्रिस्टेक का पंजीयन व टोकन किसान भाई कटवा सकते हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने कहा कि शासन की योजना जैसे पेंशन, महतारी वंदन योजना, जी राम जी योजना का पैसा ग्रामीण गांव में ही आसानी से किसी भी दिन निकाल सकते हैं। जाति ,निवास, आमदनी प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, पैन कार्ड, श्रमिक कार्ड, पैसे निकासी, जमा ट्रांसफर, वोटर कार्ड नया/सुधार, पीएम विश्वकर्मा योजना, बी 1 नक्शा/खसरा, ऑन लाइन फॉर्म इत्यादि सुविधायें गांव के लोगों को गांव के अटल डिजिटल सेवा केंद्र में मिलेगा।सुशासन सप्ताह में आयोजित विकासखंड स्तरीय शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं अटल डिजिटल सेवा केंद्र का फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शताब्दी जयंती अवसर पर रामायण पाठ भी किया गया एवं सुंदर पाठ का गान नरेंद्र मानस मंडली ग्राम झाबर द्वारा किया गया।
जय मां गौरी समूह झाबर की महिलाओं द्वारा सुवा नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर जनपद सीईओ यशपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि नीलेश कुमार साहू, जनपद सदस्य बसंत कंवर, सरपंच झाबर राम सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष दीपका राजू प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष दीपका मुकेश जायसवाल, भाजपा नेता मन्नू साईं राठौर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर के शिवालय, सरपंच बेलटिकरी श्रीमती गौरी कंवर, सरपंच बतारी राजू लाल श्रोते, उपसरपंच झाबर श्रीमती प्रिया साहू, पंचायत सचिव धरमराज मरकाम, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), रोजगार सहायक देव कुमार यादव, सक्रिय महिला रामप्यारी ध्रुव, लक्ष्मी सिन्द्राम,अमर कंवर, प्रमोद कौशिक, पूर्व सरपंच झाबर चंद्रपाल सिंह सहित ग्रामीण जैन उपस्थित थे।


