अपना आवाम
अपना आवाम

’नशा को जड़ से खत्म करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरीदृ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी’

 नशा को जड़ से खत्म करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरीदृ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी’


’नए साल का स्वागत सादगी से करें, नशे से दूर रहें व तेज वाहन न चलाने की अपील’

’अवैध शराब एवं नशे के विरुद्ध लगातार संयुक्त मुहिम चलाने के निर्देश’




कोरिया   (APNA  AAWAM NEWS)

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान एवं नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के संबंध में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से गांजा, अफीम एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में मादक पदार्थों की बिक्री न हो तथा संदिग्ध स्थानों की पहचान कर संयुक्त रूप से नियमित जांच की जाए।

कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर सतत निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शासकीय संस्थानों के आसपास किसी भी स्तर पर नशीले पदार्थों की बिक्री न होने दी जाए।

उन्होंने कहा कि नए वर्ष के अवसर पर विशेष रूप से युवा वर्ग द्वारा शराब सेवन कर तेज एवं लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएँ सामने आती हैं, जिस पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कहीं भी अवैध शराब या गांजा बिक्री की सूचना मिलने पर आबकारी एवं पुलिस विभाग को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि केवल नशे के खिलाफ शपथ लेने मात्र से समाज नशा मुक्त नहीं होगा, बल्कि नशा को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने आमजन को जोड़ते हुए नशे के विरुद्ध निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।

अंत में कलेक्टर ने आम नागरिकों से नए साल का स्वागत सादगी के साथ करने, नशे का सेवन न करने तथा तेज वाहन न चलाने की अपील की।
और नया पुराने