छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को सीपीआई ने दिया समर्थन।
कोरबा (अपना आवाम न्यूज)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कोरबा के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि हमारी पार्टी को यह जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं 29, 31 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे। सीपीआई का आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार की उदासीन रवैया से त्रस्त आकर कर्मचारीयो को यह कदम उठाना पड़ रहा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 11 सूत्री मांगों को जायज बताते हुए आंशिक समर्थन करती है और छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जायज मांगों को तत्काल पूर्ण किया जाए।
फेडरेशन की प्रमुख 11 सूत्रीय मांगे
1)केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता (डी.ए.) लागू किया जाए।
2)डी.ए. एरियर्स की राशि कर्मचारियों को जीपीएफ खाते में समायोजित की जाए।
3)सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
4)लिपिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।
5)प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए। पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए।
6)सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दिया जाए।
7)अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण किया जाए।
8)प्रदेश में कैशलेस सुविधा लागू की जाए।
9)अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस की जाए।
10)दैनिक, अनियमित, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने।
11)सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जाए।
