विद्यार्थीयो से भरी ई-रिक्शा और कार की हुई भिड़ंत-7 छात्र घायल मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में बताया जा रहा हैं चालक
कोरबा (अपना आवाम न्यूज)
कोरबा जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार पेट्रोल पंप के पास विद्यार्थीयो से भरी ई-रिक्शा और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में था।
जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक करियर पब्लिक स्कूल के छात्रों को घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान ई-रिक्शा और कार की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल ले गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ऑटो-कार जब्त कर लिया गया है। चारपहिया पोड़ी बहार निवासी धमेंद्र डनसेना की है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि चालक का अल्कोहल मीटर से परीक्षण किया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।