रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने आदिवासी दिवस की तैयारी का लिया जायजा
कोरबा (अपना आवाम न्यूज)
कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम करतला के ग्राम पंचायत भवन में रामपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक फूलसिंह राठिया की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गई। जिसमें मुख्य कार्यक्रम हेतु अतिथि, विशिष्ट अतिथि का आमंत्रण सहित विभिन्न विषयों जैसे रैली, आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। प्रसाद व पुरस्कार वितरण और आदिवासी समुदाय के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। आदि पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।
विश्व आदिवासी दिवस के मुख्य कार्यक्रम करतला के सद्भावना भवन में आयोजित होगा, जिसमें करतला व कोरबा विकासखण्ड के समस्त आदिवासी समाज सम्मिलित होंगे। बैठक में विधायक फूलसिंह राठिया, घनश्याम राठिया, दुलारसिंह राठिया, (जनपद सदस्य) दीनानाथ राठिया, मुकेश राठिया, देवेन्द्र राठिया (सरपंच) जगलाल राठिया, प्यारी लाल राठिया व विभिन्न आदिवासी समाज के सदस्य सहित राठिया कंवर विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी दुबराज राठिया जिला अध्यक्ष राठिया (कंवर) विकास समिति जिला कोरबा ने दी।