लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सौभाग्य मिला चांपा अग्रवाल परिवार को भी
जांजगीर चांपा ! चांपा लोक आस्था के महापर्व छठ पर जांजगीर - चांपा में हजारों की संख्या में अपार् श्रद्धा के साथ छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया छठ पर आस्था उमड़ पड़ी
मंगलवार सुबह व्रती उगते सूर्य को अर्ध्य देकर निर्जला उपवास का समापन करेंगी चांपा अजय मधु ऐरन अग्रवाल सपरिवार को भी परम सौभाग्य रहा जय हो छठी मैया महापर्व !!
