*चांपा माताओं बहनों महिलाओं ने ढलते सूर्य की छठ पूजा अर्ध देकर पूजा अर्चना की*
*चांपा !* सूर्य षष्ठी छट पूजा महाव्रत महोत्सव का आयोजन पर चांपा में छठ घाट केराझरिया पर आयोजित किया गया जिसमें ढलते सूरज को अघे देकर डागा कॉलोनी बरपाली चौक निवासी मधु ऐरन अग्रवाल परिवार महिलाओं ने छठी मैया की पूजा अर्चना की !!
