*गोपाष्टमी पर डागा कॉलोनी में विशेष गौ पूजन का आयोजन अग्रवाल चांपा*
अजय मधु ऐरन अग्रवाल ने गौ माता की परिक्रमा व पूजा - अर्चना कर लिया आशीर्वाद
चांपा (अपना आवाम न्यूज )
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर पूरे जिले में गौ पूजन का विशेष पर्व मनाया गया इसी क्रम में डागा कॉलोनी बरपाली चौक निवासी स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल के निवास में *( रोशन हार्डवेयर स्टोर्स )* में भी माता गौ पूजन का आयोजन हुआ उनके सुपुत्र अजय एवं पुत्रवधू मधु ऐरन अग्रवाल कमला देवी सहित सपरिवार ने श्रद्धा भाव से गौ माता एवं बछड़ों की पूजा - अर्चना की और उन्हें गौ ग्रास देकर एवं भोजन कराया गौ माता की परिक्रमा कर उनके चरण रज को मस्तक पर धारण करते हुए उन्होंने अपनी श्रद्धा व्यक्त की और इससे सौभाग्य प्राप्ति की कामना की इस पावन अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी गोपाष्टमी गौ पूजन का विशेष पर्व पर अपनी आस्था प्रकट की और इस अद्भुत परंपरा में भाग लिया *राधे कृष्णा राधे कृष्णा जय श्री राम !!*
