माँ सर्वमंगला घाट कोरबा में 5 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हसदेव महाआरती का शुभारंभ
(APNA AAWAM)
माँ सर्वमंगला घाट कोरबा में 5 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हसदेव महाआरती का शुभारंभ
०श्री शिवमंदिर से निकली कलश यात्रा, वैदिक रीति से कलश स्थापना के साथ हुई ज्योत प्रज्वलित
०नमामि हसदेव सेवा समिति के तत्वावधान में कलश यात्रा, हवन और महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ पाँच दिवसीय आयोजन
०नमामि हसदेव सेवा समिति के तत्वावधान में कलश यात्रा, हवन और महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ पाँच दिवसीय आयोजन
कोरबा। नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित 5 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हसदेव महाआरती का भव्य शुभारंभ आज सुबह वैदिक रीति से हुआ। सुबह 9 बजे से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर भाग लिया। यात्रा श्री शिवमंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई माँ सर्वमंगला घाट पहुँची, जहाँ वेद मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना एवं ज्योत प्रज्वलन की गई और पूजन-हवन प्रारंभ हुआ।
आयोजन की कड़ी में दूसरे दिन 2 नवम्बर दिन-रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक वैदिक पूजन और यज्ञ का क्रम जारी रहेगा। इसी तरह 03 नवम्बर दिन- सोमवार को सुबह वैदिक शुभ यज्ञ और हवन, दोपहर में सत्संग कार्यक्रम तथा शाम को दीपदान होगा। 04 नवम्बर दिन मंगलवार को प्रात: 9 बजे वेदी पूजन एवं हवन का कार्यक्रम रखा गया है। 05 नवम्बर दिन बुधवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा एवं आरती विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। सायं 5 बजे भव्य हसदेव महाआरती होगी।