अपना आवाम
अपना आवाम

मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत कोरबा में 37 करोड़ से बनने वाले गौरव पथ की मिली प्रशासकीय स्वीकृति,जल्द ही निर्माण कार्य होगा शुरू :- *श्रीमती संजू देवी राजपूत (महापौर )

 मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत कोरबा में 37 करोड़ से बनने वाले गौरव पथ की मिली प्रशासकीय स्वीकृति,जल्द ही निर्माण कार्य होगा शुरू :- *श्रीमती संजू देवी राजपूत (महापौर )



कोरबा ( अपना आवाम न्यूज )

मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री अरूण साव जी का प्रदेश के यशस्वी केबिनेट मंत्री व कोरबा के लोकप्रिय विधायक माननीय  श्री लखनलाल देवांगन जी का जिन्होंने नगर पालिक निगम *कोरबा के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए 37 करोड़ रु के ग़ौरव पथ की स्वीकृती दी* जो कि सीएसईबी चौक से जैन चौक व आई टी आई चौक से कोसाबाड़ी चौक जाएगी निश्चित हे यह सड़क कोरबा शहर के लिए एक लाइफलाइन का काम करेगी


मैं कोरबा के नागरिकों को यह आश्वासन दिलाती हूं छत्तीसगढ़ की यह ट्रिपल इंजन की सरकार लगातार कोरबा के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.

और नया पुराने